अल्मोड़ा: शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा नागरिकों किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। मुख्य मार्गों पर विचरते पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। इस प्रकार की स्थिति मुख्य मार्गों पर ही नहीं शहर के विभिन्न गली- मौहल्लों में भी देखी जा रही है। एक ओर सड़कों पर कहीं बैठी हुई तो कहीं विचरती हुई दिखाई देती हैं तो कहीं सांड़ आपस में लड़ते झगड़ते हुए धमाल मचाए रहते हैं। वही खबर आ रही है जनपद अल्मोड़ा के भतरोजखान की टानी ग्रामसभा में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है, आप तस्वीर में देख सकते है की किस तरह से आवारा पशुओं ने किस प्रकार से आतंक मचाया है।
आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए बीते दिनों टानी के लोगो ने रोड में जमकर हंगामा काटा जिसके बाद जनता ने रोड को पूरा बंद कर के हंगामा कर दिया, देखते ही देखते 2 घंटे जाम रहा जिसमे तहसीलदार, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्रीय विधायक सभी मौजूद रहे। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होने में देर नहीं लगती।
इसे भी जाने : Manrega कर्मी नारायण सिंह ने कुछ लोगों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप