अल्मोड़ा:शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा नागरिकों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। मुख्य मार्गों और व्यस्त चौराहों पर खुलेआम विचरते आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न केवल मुख्य सड़कों पर, बल्कि शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में भी यह स्थिति देखी जा रही है। कहीं ये पशु सड़कों पर आराम फरमाते नजर आते हैं, तो कहीं वाहनों के बीच अचानक आकर ट्रैफिक बाधित कर देते हैं।
सड़कों पर बैठे हुए पशु और आपस में लड़ते झगड़ते सांड न केवल यात्रियों के लिए खतरा बने हुए हैं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। कई बार इन पशुओं के बीच लड़ाई के चलते वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, और राहगीरों को चोट लगने का खतरा बना रहता है।
जनपद अल्मोड़ा के भतरौजखान की टानी ग्रामसभा से भी आवारा पशुओं के आतंक की खबरें सामने आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन पशुओं के कारण न केवल उनके दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। खेतों में आवारा पशुओं के झुंड फसलें रौंद डालते हैं, जिससे किसान बुरी तरह से परेशान हैं।
आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस प्रकार आवारा पशुओं ने ग्रामसभा में आतंक मचाया है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि स्थानीय लोग अब प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि आवारा पशुओं को पकड़ने और उनके लिए आश्रय की व्यवस्था की जाए, ताकि सड़कों और गली-मोहल्लों में इनकी वजह से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
इसे भी जाने : Manrega कर्मी नारायण सिंह ने कुछ लोगों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
यह समस्या न केवल जनपद अल्मोड़ा तक सीमित है, बल्कि उत्तराखंड के कई अन्य शहरों और गांवों में भी आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और सड़क हादसों में कमी आ सके। साथ ही, इन आवारा पशुओं के लिए उचित देखभाल और आश्रय की व्यवस्था करना भी जरूरी है, ताकि यह समस्या स्थायी रूप से हल हो सके।
आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए बीते दिनों टानी के लोगो ने रोड में जमकर हंगामा काटा जिसके बाद जनता ने रोड को पूरा बंद कर के हंगामा कर दिया, देखते ही देखते 2 घंटे जाम रहा जिसमे तहसीलदार, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्रीय विधायक सभी मौजूद रहे। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होने में देर नहीं लगती।