सावधान !
हेडफोन से कानों को हो सकता है खतरा,
आप तो नहीं है खतरे में ?
आजकल हर कोई हेडफोन का इस्तेमाल करता है, चाहे वो संगीत सुनना हो, बात करना हो या गेम खेलना हो।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज़्यादा देर तक हेडफोन इस्तेमाल करने से आपके कानों को नुकसान हो सकता है?
रिसर्च में पता चला है की अत्यधिक या गलत तरीके से हेडफोन इस्तेमाल करने से कानों को खतरा हो सकता है।
अगर आप भी हेडफोन का अधिक इस्तेमाल करते है तो आप खरते में हो सकते हैं।
अगर आप भी हेडफोन का अधिक इस्तेमाल करते है तो आप खरते में हो सकते हैं।
हेडफोन से होने वाले खतरे के लक्षण:
कानों में दर्द या बेचैनी
कानों में दर्द रहना या बेचैनी होना यह आलम लक्षण है।
कानों में बजने की आवाज
कानों में हमेशा या बहुत बार बजने की आवाज सुनाई देना।
सुनने में कठिनाई
सुनने में कठिनाई होना। या लोगों की आवाज या बात समझ में न आना।
सिरदर्द या चक्कर आना
अधिक दिक्कत होने पर लोगों को बार बार सिरदर्द या चक्कर आते है।
हेडफोन से कानों को होने वाले खतरे से बचाव के लिए क्लिक करें।