नई दिल्ली: हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में बड़े पैमाने पर दस्तक के बाद अब कोरोना के मामले दिल्ली में भी बढ़ने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 22 मई तक दिल्ली में कोरोना के कुल 23 केस मिले हैं. इन सभी की जांच प्राइवेट लैब में हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह 23 मरीज दिल्ली के हैं या दिल्ली से बाहर के हैं और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री क्या है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के एमएस के साथ मीटिंग की. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की तैयारी कर ली गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अभी पैनिक होने वाली कोई बात नहीं है. अभी कोरोना का जो वेरिएंट (जेएन.1) सामने आया है वह सामान्य वेरिएंट है. उसका कोई ज्यादा असर नहीं है. इसका असर नॉर्मल इन्फ्लूएंजा की तरह ही होता है।
उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में सभी 23 मरीज ठीक हैं. किसी को कोई समस्या नहीं है. सरकार की तैयारी पूरी है. सभी अस्पतालों को निर्देश दे दिए गए हैं. ऑक्सीजन से लेकर ऑक्सीमीटर तक की तैयारी पूरी कर ली गई है. हमने विशेष रूप से अपने आठ बड़े अधिकारियों को अस्पताल में मॉनिटरिंग करने के लिए लगाया है. अधिकारी रोज अस्पतालों का दौरा करके उनकी व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं. अस्पतालों को हर स्थिति निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के अस्पताल पूरी तरह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड-19 मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी/निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों/चिकित्सा अधीक्षकों/प्रशासकों की ओर से अस्पतालों में इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
सात प्वाइंट्स में जारी की गई एडवाइजरी
अस्पताल की तैयारियों जिसमें बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाएं, वैक्सीन उपलब्ध हों। साथ ही, सभी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, Bi-PAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA प्लांट आदि सही और काम करने की स्थिति में हों.
स्टाफ की ट्रेनिंग हो.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों (OPD/IPD) में रोजाना इन मामलों की रिपोर्टिंग की जाए.
दिल्ली स्टेट हेल्थ डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी जरूरी सूचनाएं रोजाना भेजें।
कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार पर्याप्त जांच सुनिश्चित करें.
जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें
सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने
यह भी पढ़ें:Google Beam: 3D वीडियो कॉलिंग का भविष्य | जानिए नए फीचर्स और उपयोग