देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी के चलते हुई. हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसमें तकनीकी समस्या आ गई, जिससे संतुलन बिगड़ा और हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में कुल पांच लोग सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
केदारनाथ में बड़ा हादसा
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को कुछ तकनीकी दिक्कतें आई थीं, जिसकी वजह से उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि तकनीकी खामी किस कारण से उत्पन्न हुई।
आठ मई को ही गंगोत्री धाम जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
अभी आठ मई को ही गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंगनानी का हेलिकॉप्टर हादसा बहुत भयावह था। वहां पर खोज-बचाव अभियान चला रहे अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि घटना में हेलिकॉप्टर के भी दो टुकड़े हो गए थे। वहीं दो शव हेलिकॉप्टर में ही फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए हेली को काटना पड़ा था। वहीं करीब 200 मीटर गहरी खाई में रेस्क्यू अभियान चलाना बहुत मुश्किल था।
यह भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा के दौरान दो भक्तों की मौत, गौरीकुंड में बड़े गेट से 100 मीटर दूर पड़ा था शव।