रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं। इस दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आयी है। सूचना मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन के साथ ही यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुण्ड़ गेट से 100 मीटर दूर शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति अचेत अवस्था दिखाई दिया जिसको डीडीआरएफ द्धारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त व्यक्ति की पहचान गणेशकुमार पुत्र शोभालाल गुप्ता उम्र 66 वर्ष निवासी श्रीकृष्णा नगर हुडको औरगाबांद महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
महाराष्ट्र से आई श्रद्धालु वर्षा जयसवाल
वहीं बडी लिनचोली के पास शुक्रवार 11 बजे सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि थारों कैम्प के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। डीडीआरएफ ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चैकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
उक्त की पहचान बाराणासी उम्महेश्रवर अवधानी पुत्र बाराणसी अरूनेयुलू (61) निवासी वैकटराय नगर नियर एचवी कॉलोनी बिहाइडं कल्याण मण्डम्प तनुकु वेस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है। डॉक्टरों ने हार्टअटैक के कारण मौत की आशंका जताई है।
महाराष्ट्र के सम्भानगर से आयी श्रद्धालु वर्षा जयसवाल ने केदारनाथ धाम में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यहां का मौसम के कारण कई दिक्कतें आती है। उससे हर व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य चैकअप जरूरी करवाना चाहिये जिससे वे यहां के मौसम के हिसाब से चल फिर सके। उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो।
फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों व स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करते समय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्रियों से अनिवार्य स्वास्थ्य जांच की अपील की है। साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं से यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जनविरोध में झुका प्रशासन, प्रदेश में बंद होंगी ये सभी शराब की दुकानें।