देहरादून: देहरादून जिले के छिद्दरवाला क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए। आपको बता दें कि हादसा छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती के अनुसार, मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं 9 महीनों में आंकड़ा 1747 पहुंचा
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने और सड़क सुरक्षा के लिए कई कदम उठाने के बावजूद दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं आ रही है. वर्ष 2023 में जहां कुल 1691 सड़क हादसे हुए थे, वहीं इस वर्ष दिसंबर माह तक ही 1747 दुर्घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. अभी 31 मार्च तक के आंकड़े आना बाकी हैं, जिससे यह संख्या और बढ़ सकती है। आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अब तक 1090 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1547 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पिछले वर्षों की तुलना में यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. परिवहन विभाग द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग लेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे गाड़ियों की फिटनेस को सुनिश्चित किया जा सके. वर्तमान में ये देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी, विकासनगर, रुड़की और हरिद्वार में संचालित हैं, जबकि टनकपुर में प्रक्रिया जारी है।
तकनीकों को अपनाने पर जोर
परिवहन निगम ने अपनी कार्यशालाओं में पारदर्शिता और सुव्यवस्थित संचालन के लिए इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का भी निर्णय लिया है. इसके तहत, एनआईसी (NIC) के सहयोग से एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है, जिससे निगम की कार्यशालाओं में उपलब्ध भंडारों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा. उत्तराखंड परिवहन निगम ने आगामी वित्तीय वर्ष में अपनी आय को 700 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नई बस सेवाओं को शुरू करने, बेड़े का विस्तार करने और डिजिटल ट्रैकिंग जैसी तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, जलती कार में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस।