रूद्रपुर: देवभूमि दिन प्रतिदिन शर्मनाक होते जा रही है, कभी रेप तो कभी कुछ और, इस वजह से उत्तराखंड शर्मशार होते जा रहा है। एक ऐसा ही घिनौना मामला जनपद उधमसिह नजर के रुद्रपुर से आया है। यहां मजहब की शिक्षा के नाम पर एक मौलवी नबालिको की पॉर्न वीडियो दिखाकर उनके साथ घिनौना कृत्य को अंजाम देता था। यह दिमागी रूप से सेक्स के प्रति साइको है अभी तक इसने कितने नाबालिकों को इस तरह से शिकार बनाया है यह अब पुलिस की जांच में सामने आएगा।
आपको बता दे कि उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में अवैध मदरसे में मौलवी ने एक नहीं बल्कि पांच बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर उनका शारीरिक शोषण किया है। पांचों बच्चियों ने बयान में मौलवी की घिनौनी करतूत को उजागर किया है। माना जा रहा है कि मौलवी ने अन्य बच्चियों के साथ भी कुकृत्य किया होगा। पुलिस अन्य बच्चियों से भी जानकारी जुटाएगी।
दो महीने पहले शाहबाद से आया था मौलवी
एसएसपी ने बताया कि मौलवी इससे पहले शाहबाद रामपुर में किसी मस्जिद में था। दो महीने पहले ही वह मलसी स्थित मस्जिद में आया था। अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए उसने मस्जिद में भी अवैध मदरसा बनाया और डेढ़ महीने से वहां पढ़ाने के नाम पर छह से आठ साल की बच्चियों का शारीरिक शोषण कर रहा था। बताया कि पीड़ित बच्चियां स्कूलों में पढ़ती हैं और छुट्टी होने के बाद उर्दू पढ़ने मौलवी के पास जाती थीं। मौलवी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
सदन में भी गूंजा बच्चियों के यौन शोषण का मामला
गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में भी अवैध मदरसे में बच्चियों के शोषण का मुद्दा गूंजा था। सत्र में विपक्ष के विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर चर्चा की थी। इस पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर के मलसी गांव में मदरसे में मौलवी की ओर से बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर यौन उत्पीड़न का मामला आया है। मौलवी बच्चियों को डरा धमकाकर यह गंदा काम करता था। उत्तराखंड में अवैध मदरसों का संचालन, उसमें यौन उत्पीड़न जैसे मामले आए दिन आ रहे हैं। इनको कौन संरक्षण दे रहा है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। क्या इस विषय पर चर्चा से उनका मुस्लिम वोट बैंक खतरे में आ जाएगा।
यह भी पड़े:राजीव नवोदय चौनलिया से सामने आया फिर रैगिंग का मामला।