अल्मोड़ा: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको टूरिज्म जोन और कालाढूंगी कॉर्बेट हेरिटेज जंगल सफारी जोन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी शुरू होने से पर्यटन में वृद्धि होगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
बाघ, हिरण, हाथी का कर सकेंगे दीदार
वन मंत्री ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक बाघ, हिरन, हाथी और विभिन्न प्रकार की पक्षियों का दीदार कर सकेंगे। यह सफारी पूरी तरह से प्राकृति सौंदर्य से भरपूर है। कार्बेट की तर्ज पर ही सफारी का संचालन किया जाएगा। इस जोन में घूमने के लिए पर्यटकों को 1700 रुपए का टिकट कटवाना पड़ेगा। जिप्सियों में घूमने के लिए अलग से पैसा देना होगा।
ये रहेंगी व्यवस्थाएं
इस जोन में घूमने के लिए 1770 रुपये का आपको परमिट ऑनलाइन कटवाना होगा और इसके अलावा लगभग 2500 से 3000 हज़ार रुपये की जिप्सी का अतिरिक्त पैसा स्वयं देना होगा।- मोहान गेट से एक दिन में 15 सफारी सुबह और 15 सफारी शाम को मिलाकर एक दिन में कुल 30 सफारी संचालित की जाएंगी। ऑपरेटर की रुचि को ध्यान में रखते हुए करीब 16 किलोमीटर की जंगल सफारी का रूट तैयार किया गया है, इसमें घूमने को लेकर नेचर गाइडों की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है वहीं तब तक क्षेत्र के ग्रामीणों वोलेंटियर प्रोटेक्शन फ़ोर्स के युवाओं को बतौर नेचर गाइड तैनात किया गया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हमारी सरकार का पहला कर्तव्य बेरोजगारों को रोजगार देना है। कहा कि यहां जोन खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस दौरान सल्ट विधायक महेश जीना, रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे, डीएफओ अल्मोड़ा दीपक सिंह, मोहान रेंज रेंजर गंगाशरण आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:जनवरी 2025 में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने भी सदन में की तारीफ!