अल्मोड़ा: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां बस में सवार एक यात्री को दूसरे यात्री द्वारा बीड़ी पीने से मना करना भारी पड़ गया। एक युवक ने दूसरे युवक को बीडी पीने से मना किया तो चाकू मार दिया। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दे कि यह घटना बुधवार को करीब तीन बजे भिकियासैंण-भतरौंजखान मोटर मार्ग में पीपलीमंडी के पास की है। मिल जानकारी के मुताबिक, ग्राम नानणकोटा डमरा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र इंद्र राम अपनी पत्नी बसंती व बेटियों के साथ घर जाने के लिए भतरौंजखान से भिकियासैंण के लिए बस में बैठें थे। बस की पिछली सीट में बैठा एक युवक बीडी पी रहा था। बस में महिलाएं व बच्चे सवार होने के चलते युवक से बीड़ी पीने से मना किया। उसके बावजूद वह व्यक्ति नहीं माना। जब बस में बीड़ी का काफी धुंआ हुआ तो उन्होंने युवक को टोका और बीड़ी न पीने की बात कही। इतनी सी बात पर युवक आगबबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर अचानक से अपनी सीट से उठकर सब्जी काटने वाले चाकू से दिनेश को जान से मारने की नियत से उन पर चाकू से वार कर दिया। खुद को बचाने के दौरान दिनेश के बाये हाथ का अंगूठा कट गया और गले में चाकू से कट गया।
इस घटना से बस में सवार अन्य यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। बस के परिचालक राजेंद्र शर्मा ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसे बस से बाहर फेंक दिया। लोगों की सूचना पर भतरौंजखान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि दिनेश के गले में चार टांके लगे है। पीड़ित दिनेश चंद्र ने इस मामले में थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा के मोहान में इको टूरिज्म की शुरुआत, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभारंभ।