रानीखेत: अल्मोड़ा जनपद के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चौनलिया काफी समय से सुर्खियों में है, जो जिला प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है। बुधवार को एक सीनियर छात्र की ओर से कक्षा 11 के छात्र को पीटे जाने का मामला बीईओ डॉ. रवि मेहता के हस्तक्षेप के बाद निपट गया। लेकिन पिछले महीने हुए ऐसे ही मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
यह भी पड़े:नेपाल में सड़क हादसा, 18 की मौत,17 लोग घायल।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने हुए घटनाक्रम में कक्षा 11 और 12 के छात्रों के बीच जब मारपीट हुई तो एक पक्ष के समर्थन में बाहर के कुछ लोग भी लाठी डंडे लेकर स्कूल में घुस आए और बच्चों और शिक्षकों को पीटने लगे। इस दौरान एक शिक्षक माहौल को संभालने के बजाय पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए भी पाया गया। जांच समिति ने चार शिक्षकों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है।
डीएम ने भी दिए जांच के आदेश
विद्यालय में छात्रों के बीच बार-बार हो रही मारपीट और रैगिंग जैसे आरोप लगने पर डीएम विनीत तोमर ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीईओ को हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।