स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) सुबह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को विराम देने का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में 7) बनाए. उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए था।
यह भी पड़े:शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा धवन का सफर।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “आपके लिए शुभकामनाएं ‘शिखी पा’. शानदार करियर के लिए बधाई.”
डेब्यू टेस्ट में ठोकी सेंचुरी
- शिखर धवन ने 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली थी।
- पहली पारी में धवन ने 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे।
- धवन ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बने थे।
- आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी में धवन के बल्ले ने जमकर आग उगली है।
- वह युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के बाद चैपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर है।
यह भी पड़े:ब्रेकिंग: कोलकाता मर्डर और रेप केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेजा गया
शिखर धवन के अन्य कीर्तिमान
शिखर धवन वनडे में सबसे तेज 2000 और 3000 रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाया था। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में धवन लगातार 2 बार गोल्डन बैट पर कब्जा जमाने वाले इकलौते प्लेयर हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे विश्व कप 2015 में भी शिखर धवन सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो @shikhardofficial पा. भविष्य में आपके लिए जो भी हो, उसके लिए शुभकामनाएं।’ पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी एक्स पर धवन को शुभकामनाएं दीं। जाफर ने लिखा, ‘बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी। उसे कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। पूरी तरह से एक टीम मैन। शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं शिखर धवन।’
ऐसा रहा टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी। वहीं, धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। भारत के लिए खेलते हुए धवन का करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 2315 रन, वनडे में 6793 रन और टी20 में 1759 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े।
यह भी पड़े:रुद्रपुर: नाबालिको को पोर्न विडियो दिखाकर दुष्कर्म करता था मौलवी, सामने आई सच्चाई!