देहरादून। देहरादून के जौलीग्रांट इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक दंपति को जंगली हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। घटना अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच की है। यह हादसा तब हुआ जब दंपति घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में गए थे। अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शवों को जंगल के किनारे तक लाया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने शवों को एंबुलेंस के माध्यम से हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
यह भी पढ़े : कुंभ मेला 2025: जानें इसका महत्व, इतिहास और शाही स्नान की तिथियां
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर और आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि जंगली जानवरों के मानव बस्तियों के पास आने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। वन क्षेत्र के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि जंगल में प्रवेश करते समय सावधानी बरतें और वन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।