हल्द्वानी: नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद के दो प्रत्याशी विवादों में घिर गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और राजेंद्र जीना पर शपथ पत्र में महत्वपूर्ण तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है। रिटर्निंग ऑफिसर वर्मा के अनुसार, दोनों प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में मुकदमे या सजा से संबंधित मामलों की जानकारी छुपाई, जो कि गंभीर उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: रानीखेत में हुआ भयानक सड़क हादसा, 2 युवक गंभीर।
वहीं मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा जिस पार्टी के ऊपर राम भक्तों पर गोली चलाने का आरोप है. जिस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिलाओं के साथ अत्याचार किए. मुजफ्फरनगर, मसूरी और खटीमा जैसे गोलीकांड को अंजाम दिया. उस समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर कांग्रेस ने अपना पतन का रास्ता तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कुंभ मेला 2025: जानें इसका महत्व, इतिहास और शाही स्नान की तिथियां
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को मजबूत करते हुए कई वरिष्ठ महिला प्रतिनिधि को अपने पक्ष में शामिल किया. कांग्रेस ने दमुआढ़ूंगा के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की और दलित समाज के कई जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय लोगों को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्टी में ज्वाइन कराया. ज्वाइनिंग करने वालों में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी हेमा देवी और आधा दर्जन समर्थक हैं.वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अनुसूचित एवं दलित समाज का भला हमेशा कांग्रेस ने किया है. इसीलिए अनुसूचित समाज के जनप्रतिनिधि और लोग लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. इससे कांग्रेस को निकाय चुनाव में बड़ी मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: देहरादून: जंगल में घास और लकड़ी लेने गए दंपति पर हाथी का हमला, दोनों की मौत