11.7 C
Uttarakhand
Thursday, January 23, 2025

रामनगर: बाघ के हमले में बीट वाचर की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रामनगर। रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में एक दर्दनाक घटना में बाघ ने बीट वाचर पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव को सांवल्दे वन चौकी के पास ढेला-रामनगर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और बाघ को पक‍़डने या मारने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोपहर के समय बीट वाचर प्रेम सिंह अपनी पत्नी रूपा और नौ वर्षीय बेटे उदय के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गए थे। तभी झाड़ियों में छुपे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बाघ ने प्रेम सिंह को जबड़े में दबाकर पत्नी और बेटे के सामने जंगल की ओर खींच लिया। पत्नी रूपा ने चीखते-चिल्लाते बाघ का पीछा किया, लेकिन बाघ उनकी आंखों से ओझल हो गया।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को लेकर ढेला-रामनगर मार्ग पर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण सर्दी के मौसम में सड़क पर बैठे रहे और प्रशासन से बाघ को तुरंत पकड़ने या उसे मारने की मांग की। प्रदर्शन के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक और पार्क वार्डन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया।

यह भी पढ़े : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सामान्य भर्ती परीक्षा (CRE) ग्रुप बी और ग्रुप सी विभिन्न पदो पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन

यह घटना इलाके में बाघों के बढ़ते खतरे को उजागर करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बाघ को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://chaiprcharcha.in
Pramod Bhakuni "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल के CTO हैं साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्र में जानकारी रखने में गहरी रुचि उन्हें "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles