नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अब वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेगी। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 1-3 से हारने के बाद, टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैच खेलेगी। यह वनडे सीरीज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में मददगार साबित होगी। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में दुबई और पाकिस्तान में शुरू होगी। भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगा। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा।
बुमराह हो सकते हैं वनडे के उपकप्तान
जसप्रीत बुमराह भारतीय वनडे टीम के नए उपकप्तान हो सकते हैं। वह टेस्ट में अभी टीम के उपकप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। पीठ में समस्या की वजह से उन्होंने दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की थी। चैंपियंस ट्रॉफी के समय वह फिट रहते हैं तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं।
भारत खिताब का प्रबल दावेदार
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। 2017 में हुई आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। उससे पहले 2013 में विजेता रही थी। सफेल बॉल क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत सभी मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचा था। टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया। हालांकि बुमराह की फिटनेस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें:जिओ मैनेजर अपहरण का मामला: अल्मोड़ा के युवक का एनकाउंटर, दो युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला।