आईपीएल 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो गया है, 24 मार्च रविवार को अहामदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में MI और GT के बीच IPL मैच खेला गया। मैच के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है, स्टेडियम में बैठे मुंबई और गुजरात के प्रशंसकों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लात घूंसे चले, हालांकि कुछ लोग झगड़ा सुलझाने के लिए बीच बचाव करते नजर आए। आप वीडियो में देख सकते है कि किस प्रकार मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच मारपीट हो गई। देखे वीडियो-
आपको बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन ली. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कमाल कर दिया. उमेश ने मैच के आखिरी ओवर में 2 विकेट देकर 12 रन खर्च किए और गुजरात ने इस मुकाबले को 6 रन से अपने नाम कर लिया. इस तरह 2013 से मुंबई का पहला मैच हारने का सिलसिला जारी रहा. पिछले 11 साल से मुंबई इंडियंस आईपीएल में अपना पहला मैच हार रही है. इस वेन्यू पर गुजरात की मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है. इस तरह गिल ने आईपीएल में कप्तानी करियर की शुरुआत जीत से की. साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पड़े: ISKP ने भारत को दी धमकी, कहा-भारतीय पूजा स्थलों में खून बहाएंगे।