पंचायत 4′: पंचायत सीज़न 4′ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स के लिए आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से इस वेब सीरीज के कलाकार अपने दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। करीब 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर का जादू दर्शकों पर चलता अभी से दिख रहा है।
चुनावी मैदान में टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी आमने-सामने है, वहीं जीत के लिए दोनों टीम कोशिशें करती दिख रही है और यही कोशिश लोगों को खूब गुदगुदाने वाली है। इस चुनावी मैदान में हाल कुछ ऐसा हुआ कि लड़ाई-झगड़े की नौबत तक आ जाती है और बीच में सचिव जी पिट जाते हैं। वहीं इन सबके बीच रिंकी और सचिव जी की दोस्ती भी गहरी होती दिख रही है। वहीं बनराकस की नजरें हमेशा की तरह इस बार भी पैनी दिख रही हैं। यहां तक की समोसे की चटनी तक पर दावा ठोकने से बाज नहीं आ रहे दुर्गेश।
फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान
‘पंचायत 4’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी। रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है। दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना। गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बनाता दिख रहा।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी कुछ आगे बढ़ती दिख रही है। दर्शकों की बेसब्री देखते हुए सीरीज की रिलीज डेट थोड़ी पहले तय कर दी गई है। ‘पंचायत 4’ अब जुलाई में नहीं, बल्कि जून में ही रिलीज होने वाली है। तारीख है 24 जून। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। पिछले तीन सीजन से सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अब चौथे सीजन में देखते हैं कहानी कहां पहुंचती है।