लखनऊ: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. 8 जून यानी आज परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. रिंग सेरेमनी लखनऊ के पांच सितारा होटल centrum में रखी गई थी. इस सेरमेनी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के अलावा यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे नामचीन खिलाड़ी शामिल हुए. रिंकू-प्रिया की शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है. दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होनी है।
रिंग सेरेमनी में रिंकू सिंह व्हाइट ड्रेस में नजर आए, वहीं प्रिया सरोज गुलाबी ड्रेस पहनी हुई थीं. स्टेज पर पहुंचते ही प्रिया सरोज की खुशी में आंसू निकल आए. बाद में दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिए. समारोह में लगभग 300 मेहमान शामिल हुए. इनमें समाजवादी पार्टी के नेता मुखिया अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जया बच्चन, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी नाम शामिल था.
इस सगाई समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम में केवल 300 खास मेहमानों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जिनके लिए बारकोड स्कैनिंग सिस्टम वाला विशेष पास जारी किया गया था. होटल के अंदर और बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहा. इसके अलावा एक स्पेशल सिक्योरिटी टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था, ताकि किसी वीआईपी अतिथि को कोई असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें: Box Office पर तूफानी शुरुआत! Housefull 5 ने दो दिन में कमाए ₹54 करोड़