UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के 189 पदों पर भर्ती निकाली गई। अभ्यर्थी तीन अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2024 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
यह भी पड़े: विधायक ने किया विकास कार्यों के लोकार्पण:80 लाख की लागत से बना लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का किया निर्माण।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल है। परीक्षा शुल्क भी 03 अप्रैल तक जमा कराया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 09 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रहेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। इससे अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने में परेशानी नहीं आएगी। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। इससे अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने में परेशानी नहीं आएगी। यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर जाएं। होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।इसके लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
यह भी पड़े: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी,जिला सहकारी बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती।