19.6 C
Uttarakhand
Wednesday, December 11, 2024

सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी,जिला सहकारी बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती।

देहरादून: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खुशखबरी है ,सहकारिता के रजिस्ट्रार और चेयरमैन उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा मंडल देहरादून के अध्यक्ष ने राज्य के 10 को- ऑपरेटिव व 1 स्टेट को-ऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र के भीतर 233 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आई०बी०पी०एस०) के माध्यम से प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में वर्ग-3 (लिपिक/कैशियर) 162 पद, वर्ग-2 (कनिष्ठ शाखा प्रबन्धक) 54 पद, वर्ग-1 (वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक) 09 पद तथा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक में वर्ग-2 (सहायक प्रबन्धक) 06 पद, वर्ग-1 (प्रबन्धक) 02 पद, कुल 233 रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

यह भी पड़े: विधायक ने किया विकास कार्यों के लोकार्पण:80 लाख की लागत से बना लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का किया निर्माण।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सहकारिता विभाग की वेबसाइट http://www.cooperative.uk.gov.in पर प्रसारित विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भाँति अवलोकन कर लें। परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से सहकारिता विभाग की बेवसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर पर एस०एम०एस० तथा ई-मेल द्वारा भी उपलब्ध करायी जायेगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र सहकारिता विभाग की बेवासाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सहकारिता विभाग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे। इसलिये अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वंय का मोबाइल नम्बर व ई-मेल ही भरें। सहकारिता विभाग द्वारा सभी सूचनाएं अपनी बेवसाइट पर प्रसारित की जायेंगी। अतः आवश्यक है कि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना, अन्य संशोधनों आदि के लिए सहकारिता विभाग की बेवसाइट http://www.cooperative.uk.gov.in पर चैक करते रहे।

यह भी पड़े: 14 मार्च को उत्तराखंड के सीएम धामी पहुंचेंगे चौखुटिया, करेंगे जनता को संबोधित।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles