18.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

नहीं रहे मशहूर अभिनेता अतुल परचुरे, 57 साल की उम्र में निधन।

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। अतुल एक मशहूर मराठी अभिनेता थे, जिन्होंने कई हिंदी टीवी शो और फिल्मों में काम किया। वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आ चुके हैं। अतुल ने एक टॉक शो में अपनी कैंसर की बीमारी का खुलासा किया था। हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया था और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी. वो कैंसर के बाद होने वाली शारीरिक समस्याओं और कमजोरी से जूझ रहे थे।

खबरों की मानें तो उन्हें फिर से कैंसर की बीमारी ने घेर लिया था. अतुल अपने पीछे मां, पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं. उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कर चले जाने से परिवार गमगीन है और फैंस के बीच मातम छा गया है।

मराठी के साथ हिंदी सिनेमा का जाना माना चेहरा

अतुल परचुरे के जाने से मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा है. वो कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं. इसके अलावा वो कॉमेडी सर्कस, यम हैं हम, आरके लक्ष्मण की दुनिया जैसे कई हिट सीरियल्स कर चुके हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने नए थियेटर प्ले सूर्याची पिल्लई की अनाउंसमेंट की थी।

यह भी पढ़ें:SBI ने दी राहत की खबर, ऋण पर धन आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की नवीनतम सीमांत लागत की घोषणा।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles