9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

दिनभर पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, रात को जहर देकर मार डाला।

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सात जन्मों तक पति का साथ निभाने वाली पत्नी ने करवा चौथ के दिन अपने पति को मैक्रोनी में जहर देकर मार डाला। मारने से पहले पति ने वीडियो जारी कर खुद बताया है कि उसकी पत्नी ने उसे जहर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि पत्नी ने पति के लिए बड़े ही प्यार से मैक्रोनी बनाई और उसे खिलाई, लेकिन पति को ये कहां मालूम था कि वो प्यार वाली मैक्रोनी, नहीं बल्की जहर वाली मैक्रोनी खा रहा है। उसे खाते ही पति की हालत बिगड़ने लगी और मौका देखकर पत्नी घर रफूचक्कर हो गई। उधर अस्पताल में पति की मौत हो गई।

दरअसल पत्नी ने जब पति को जहरीली मैक्रोनी खिलाई, तो पति की हालत बिगड़ने लगी। पत्नी तो फरार हो गई, लेकिन घर वालों ने गंभीर हालत में शख्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पुलिस को बयान देने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के स्माइलपुर गांव की है. यहां के रहने वाले 32 वर्षीय शैलेश कुमार रविवार सुबह से ही करवा चौथ की तैयारियों में जुटे थे।

यह भी पढ़ें:अजब गजब: “मुझे पाइल्स है छुट्टी चाहिए”….. बॉस ने मांगा सबूत तो एम्प्लॉई ने किया होश उड़ाने वाला काम, पड़े पूरी खबर।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles