iPhone 15 आखिरकार फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में ₹49,999 की कीमत पर आ गया है, जो 27 सितंबर से शुरू होगी और फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों के लिए 26 सितंबर से। इस ₹49,999 की डील में HDFC बैंक कार्डधारकों के लिए ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट और पुराने डिवाइस के एक्सचेंज पर अतिरिक्त ₹3,000 की छूट शामिल है। ध्यान दें कि यह एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट द्वारा आपके स्मार्टफोन के लिए दी जाने वाली ट्रेड-इन वैल्यू के अलावा है, जिससे कीमत और भी कम हो सकती है।
इसके अलावा, फ्लिपकार्ट iPhone 15 Pro मॉडल्स पर “पहली बार मेगा प्राइस ड्रॉप” पेश करने जा रहा है। iPhone 15 Pro ₹89,999 में और iPhone 15 Pro Max ₹1,09,900 में उपलब्ध हो सकता है, जो इन फ्लैगशिप मॉडल्स के लिए शानदार डील है, खासकर जब इस साल के अंत तक Apple Intelligence सपोर्ट आने की उम्मीद है।
और पढ़ें Flipkart Big Billion Days: सिर्फ ₹31,999 में पाएं Google Pixel 8 – बेस्ट AI स्मार्टफोन डील
फ्लैगशिप मॉडल्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Ultra, जिसकी मौजूदा कीमत ₹1,09,000 है, भी डिस्काउंट पर मिलेगा, साथ ही Galaxy S24+ और Galaxy S24 भी। इन दोनों डिवाइसों की कीमत ₹65,999 से कम होने की संभावना है। ये स्मार्टफोन्स Samsung के Galaxy AI फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च, कॉल असिस्ट, नोट असिस्ट, स्केच टू इमेज और अन्य के साथ आते हैं।
पिछले साल के Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर भी भारी छूट मिलेगी। Google Pixel 8, जो वर्तमान में ₹71,999 में बिकता है, ₹31,000 में उपलब्ध है। वहीं, Google Pixel 8 Pro की कीमत ₹82,999 होने की संभावना है।
OnePlus Open फोल्डेबल भी ₹1 लाख से कम में उपलब्ध हो सकता है। संदर्भ के लिए, इसे फ्लिपकार्ट पर ₹1,24,999 में लिस्ट किया गया है।