Home राज्य विधायक ने किया विकास कार्यों के लोकार्पण:80 लाख की लागत से बना...

विधायक ने किया विकास कार्यों के लोकार्पण:80 लाख की लागत से बना लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का किया निर्माण।

0

रानीखेत: अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में 80 लाख रुपए की लागत से बने लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का शुभारंभ विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल और सीएमओ डॉ0 आर सी पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही क्षेत्रीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने लोकार्पण किया। हालांकि अभी निर्माण कार्य पूरी तरह से पूर्ण नहीं हुआ है जिस पर विधायक ने भवन को हैंडोवर नहीं करने की बात कही है। लोकार्पण कार्यक्रम से विधायक ने प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों का हाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधायक द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं विधायक ने मेजर ऑपरेशन नहीं होने को लेकर भी सीएमओ से जानकारी ली और ऑपरेशन नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई, साथ ही उन्होंने महिला रोग विशेषज्ञ के लिए भी बात करने को कहा।

यह भी पड़े: 6 महीने की बच्ची को छोड़कर मां हुई प्रेमी संग फरार।

विधायक ने कहा कि इस अस्पताल को जीरो रैफरल रेट बनाने का हमारा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि अगर किसी को रैफर किया जा रहा है तो उसकी पूरी जानकारी सीएमएस को देंगे उसके बाद रेफर किया जाएगा अगर इसका उलंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ0 अशोक टम्टा ने अस्पताल से संबंधित समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराया। सीएमओ डॉ0 आर सी पंत ने भी सभी डाक्टरों को हिदायत दी कि अनायास ही किसी मरीज को रैफर न किया जाए।

https://youtu.be/ZtmYnGZc4HM

यह भी पड़े: ब्रेकिंग: मोदी सरकार ने जारी किया नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version