चौखुटिया: आ०वि० रा०क० इ० का० मासी द्वारा न्याय पंचायत आदिग्राम फुलोरिया के अंतर्गत खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। खेल महाकुंभ का आगाज आज 18/10/24 को किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारम्भ मुख्य अतिथिव्यापार मंडल अध्यक्ष मासी गिरीश चन्द्र आर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रितु पाण्डेय द्वारा किया गया। आज के खेल महाकुंभ की शुरुआत करते हुए विधा में अण्डर 14 वर्ग में 60 मी. दौड बालक बालिका , 600 मी. दौड बालक बालिका, लम्बी कूद बालक व बालिका, ऊंची कूद बालक बालिक द्वारा सम्पन्न किये गए। अण्डर 17 वर्ग में बालक बालिका में 100 मी० दौड़, 200 मी० दौड, 400 मी० 800 मी० व 1500 मी० दौड, लम्बी कूद और 3000 मी० में बालिका वर्ग की दौड प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। अण्डर 14 में बालक वर्ग में 60 मी. दौड़ में सक्षम रावत ने बाजी मारी, 600 मी. दौड में युगल किशोर आगे रहे। लम्बी कूद में ध्रुव सिंह रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ऊंची कूद में भी ध्रुव सिंह रावत विजेता रहे।
यह भी पढ़ें: न्याय पंचायत आदिग्राम फुलोरिया में होगा खेल महाकुंभ का आगाज, सभी खेल मासी सोमनाथ मैदान में होंगे संचालित।
अण्डर 14 बालिका वर्ग में 60 मी. दौड में प्रियांशी प्रथम् व 600 मो० दौड में भी प्रियांशी मासीवाल आगे रही, लम्बी कूद मे प्रिया, ऊंची कूद में बबीता व गोला फेंक में भी बबीता अव्वल रही। अण्डर 17 बालक वर्ग में धीरज कुमार 100 मी0 में प्रथम, अंकित रावत, 200 मी० में भी प्रथम अंकित रावत रहे ,तथा 400 मी0 में हर्षित वर्मा 800 मी० व 3000 मी. में प्रथम रहे। राहूल जोशी लम्बी कूद में प्रथम व करन उपाध्याय 1500 मी. मे प्रथम रहे। बालिका वर्ग में दीपा बिष्ट ने लंबी कूद व 1500 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा योगिता बिष्ट 800 मी. दौड व गोला फेंक में प्रथम रही साथ ही मंजू मासीवाल 3000 मी दौड व चक्का फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज के इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश लाल वर्मा, विद्यालय के पूर्व एम० एम०सी० अध्यक्ष नन्द किशोर, वर्तमान एस०एम०सी० ममता देवी, कोट्यूड़ा ग्राम प्रधान प्रभा राठौर, ग्राम प्रधान छानी शंकर जोशी, ग्राम प्रथान आदिग्राम पुलोरिया कमला फुलोरिया, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा राठौर, वनरेन्द्र सिंह भण्डारी व विद्यालय की प्रधानाचार्या संयोजक हेमा नेगी तथा विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में जल्द लागू होगा यूसीसी कानून, यूसीसी नियमावली सौंपी सीएम धामी को !