चैत्र नवरात्र 2024: हिंदू धर्म में 9 दिन की नवरात्रि का बड़ा महत्व है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. ये नवरात्रि साल में 4 बार आती हैं. इनमें से 2 गुप्त नवरात्रि और 2 प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं. चैत्र महीने की नवरात्रि प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं. इसके अलावा अश्विन मास की नवरात्रि भी प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं, इन्हें शारदीय नवरात्रि कहते हैं। चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इसी दिन गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाता है. वहीं चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी मनाई जाती है. राम नवमी भगवान राम के जन्मोत्सव का दिन है।
यह भी पड़े: विधायक ने किया विकास कार्यों के लोकार्पण:80 लाख की लागत से बना लेबर रूम और प्रशासनिक भवन का किया निर्माण।
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा।
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06.02 – सुबह 10.16 (अवधि- 4 घंटे 14 मिनट)
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.57 – दोपहर 12.48 (51 मिनट)
चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 23 मिनट तक है. वहीं घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना करने और 9 दिन पूजा-व्रत करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि मिलती है।
यह भी पड़े: 6 महीने की बच्ची को छोड़कर मां हुई प्रेमी संग फरार।
चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां
पहला दिन – 9 अप्रैल 2024 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा
दूसरा दिन – 10 अप्रैल 2024 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन – 11 अप्रैल 2024 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा
चौथा दिन – 12 अप्रैल 2024 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा
पांचवां दिन – 13 अप्रैल 2024 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा
छठा दिन – 14 अप्रैल 2024 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा
सांतवां दिन – 15 अप्रैल 2024 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा
आठवां दिन – 16 अप्रैल 2024 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा
नौवां दिन – 17 अप्रैल 2024 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी
यह भी पड़े: सांसद अजय टम्टा का द्वाराहाट में भव्य स्वागत, जनता का जताया आभार।