द्वाराहाट: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड द्वाराहाट के ग्रामसभा घघलोडी निवासी अमित कुमार की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि पांच जून को ड्यूटी के दौरान अमित की अधिकारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस कारण उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। अमित भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वाराहाट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। पांच जून को उसने बैंक की शाखा में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे एसटीएच रेफर किया गया था। बृहस्पतिवार शाम इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई।
यह भी पड़े: T20 विश्व कप में बड़ी टीमों पर छोटी टीमें भारी, अफगानिस्तान ने 84 रनों से दी न्यूजीलैंड को मात।
बैंक मैनेजमेंट पर परिजनों ने लगाए आरोप
परिजनों ने बैंक मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि पांच जून को ऑफिस में अमित की अधिकारियों किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने जहर खा लिया। परिजनों का कहना है कि वो मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत कराएंगे। अमित की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अमित की मौत से परिजनों में कोहराम
बैंक कर्मचारी अमित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमित के परिवार में उसकी पत्नी प्रीति, बेटा आयु और बेटी सताक्षी हैं। अमित की नौकरी से ही परिवार का भरण-पोषण होता था। उसकी मौत के बाद परिवार का कोई सहारा नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पड़े: बमनपुरी के नवयुवकों की एक अच्छी पहल, पानी की टंकी की सफाई कर लोगो से किया आग्रह, सफाई करना हमारा कर्तव्य है।