T20 World Cup 2024: world कप के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर दिया है। दरअसल, अफगान टीम ने कीवियों को इस रोमांचक मुकाबले में 84 रनों की मात दे दी है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 75 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। साथ ही न्यूजीलैंड के नाम इस टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर का ठप्पा भी लग गया है। इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने करिश्माई बल्लेबाजी की। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए तो वहीं, इब्राहिम जादरान 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े थे. वहीं, दूसरी ओर उमरज़ई ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान की टीम को 159 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पड़े:रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। बता दें कि गुरबाज ने अकेले 80 रन बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 75 रन ही बना सकी. यानी गुरबाज की पारी ने अकेले ही कीवी टीम को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
यह भी पड़े:BSF बीएसएफ के वाटर विंग ग्रुप के 162 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करे ऑनलाइन अप्लाई।