द्वाराहाट: दूषित पेयजल कई बीमारियों को आमंत्रण दे सकता है। इसलिए डाक्टर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साफ पानी पीने की सलाह देते हैं। लेकिन जल संस्थान लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। जब से ये टंकियां लगी, उसकी सफाई करना जल सस्थान को याद ही नहीं रहा। ग्रामीण उसी गंदे पानी का उपयोग पीने व नहाने में कर रहे हैं। आपको बता दे कि द्वाराहाट के निकट बमनपुरी गांव को मिलने वाला पानी जिसका टैंक जो ध्याड़ी गांव के निकट बना है, जिसके सफाई हेतु पूर्व में जल सस्थान को अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक जल सस्थान द्वारा कोई भी एक्सन नहीं लिया गया है, जिस वजह से पानी बहुत ही गंदा आ रहा है जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हो रहे है, उन्हें स्वच्छ साफ पानी नही मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति कराने के लिए जल संस्थान यहां कई टैंकों में पानी स्टोर करता है। लेकिन जल संस्थान पेयजल वितरण टैंकों की सफाई नहीं कर पा रहा है। वही आज बमनपुरी के नवयुवकों द्वारा ध्याड़ी गांव में बना हुआ पानी का टैंक को साफ किया गया, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ एवं साफ पानी मिल सके। इन दिनों गर्मी बहुत ही बढ़ रही है जिसकी वजह से नलों में पानी नहीं आ पा रहा है। सफाई से पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से अपील की कि टंकी सफाई को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण करे ताकि जलापूर्ति समय समय पर हो सके।
यह भी पड़े:सीएम योगी आदित्यनाथ की मां AIIMS में भर्ती, जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम।