रानीखेत: देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में 989 अग्निवीरों ने देश सेवा की रक्षा का संकल्प लेते हुए पासिंग आउट परेड में भाग लिया. देश की आन-बान शान बने अग्निवीरों में खासा उत्साह दिखाई दिया. ‘कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गये जा’ की स्वरलहरियों के बीच अग्निवीरों ने मार्च पास्ट किया. इसी बीच कुमाऊं रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली. सैकड़ों लोग अग्निवीर पासिंग आउट परेड के गवाह बने।
यह भी पड़े: जेल में सरेंडर से पहले सीएम केजरीवाल गए राजघाट, हनुमान मंदिर में की पूजा, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने अग्निवीरों को बधाई देते हुए कहा कि देश सेवा का जज्बा लेकर युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय लिया है, यह गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
यह भी पड़े:द्वाराहाट: अदालत का फैसला, वाहन दुर्घटना मामले में सुनाई यह सजा।