उत्तराखंड वो जगह है जहां आम से लेकर खास खींचे चले आते हैं। उत्तराखंड के कण-कण में भगवान का वास है, इसलिए ही इसे देवभूमि कहा जाता है। सुपरस्टार रजनीकांत को भी अब उत्तराखंड खींच लाया है। फिल्म स्टार रजनीकांत का महावतार बाबा तथा योगदा आश्रम के प्रति आस्था प्रतिकूल मौसम के बावजूद उन्हें द्वाराहाट खींच लाई।अभिनेता रजनीकांत के योगदा आश्रम पहुंचने के बाद वहां उनका पुष्प देकर स्वागत किया गया। यहां पहुंचकर उन्होंने संतों से भेट कर उनका आशीर्वाद भी लिया,साथ ही उन्होंने ध्यानमंदिर के भी दर्शन किए। बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं जब अभिनेता द्वाराहाट के योगदा आश्रम आए हो, काफी सालों से वो द्वाराहाट आध्यात्मिक यात्रा के लिए आते रहे हैं। योगदा आश्रम के बाद अभिनेता कौलां गांव में स्थित गुरुशरणम के लिए निकल पड़े।
यह भी पड़े:सोमनाथ मैदान में 989 अग्निवीर बने भारतीय सेना का हिस्सा।
योगदा आश्रम से है पुराना रिश्ता: रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत और महावतार बाबा की गुफा व योगदा आश्रम का काफी पुराना रिश्ता है। अभिनेता को बाबा के आशीर्वाद से करियर में काफी सफलता मिली है। अभिनेता को फैंस ने महावतार बाबा की फोटो गिफ्ट की थी। जिसके बाद उन्होंने बाबा पर जानकारी हासिल की साल 2002 में अभिनेता पहली बार योगदा आश्रम आए। तब से लेकर आज तक वो कई बाद गुफा में ध्यान लगाने आ गए है।
यह भी पड़े: द्वाराहाट: अदालत का फैसला, वाहन दुर्घटना मामले में सुनाई यह सजा।