द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के जालली भटकोट में विगत वर्ष 2019 में वाहन की टक्कर से हुई मौत के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने दोषी चालक स्थानीय निवासी गंभीर सिंह को एक साल कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अन्य धाराओं में उसे 10 महीने की सजा और 1400 रुपये जुर्माना लगाया गया है।आपको बता दे कि वर्ष 2019 में जालली भटकोट के पास एक वाहन की टक्कर में महरा टाना, जमोली, अल्मोड़ा निवासी गोविंद सिंह की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति श्याम सुंदर पंत घायल हो गए थे।
यह भी पड़े:रानीखेत में आया भयंकर तूफान, एक की मौत, नौ लोग घायल, दो की हालत गंभीर।
मृतक के बेटे किशोर मेहरा ने चालक गंभीर सिंह पर नशे में वाहन संचालन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया। तब से यह मामला न्यायालय में चल रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी पक्षों, गवाहों को सुनने और साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए एक साल कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। धारा 279 के तहत उसे 10 माह कारावास और 1400 रुपये जुर्माने की सजा भी हुई है। अभियोजन पक्ष की तरफ से 14 गवाह पेश किए गए थे।
यह भी पड़े:प्रेमी संग मिलकर की पिता और भाई की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा,हरिद्वार से हुई गिरफ्तार।