विगत कई दिनों से ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अन्तर्गत वार्षिक आम सभाओं का दौर लगातार जारी है, जिसमे गठित उत्पादक समूहों की महिलाओं को परियोजना से जुड़ी जानकारियों से रूबरू कराया जा रहा है, इसी के तहत आज नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता बसोली की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ईश्वर दत्त लोक प्रबंधन संस्था तथा विशिष्ट अतिथि प्रदीप नगरकोटी मंडल अध्यक्ष के साथ साथ सहायक विकास खण्ड अधिकारी महोदय तथा अन्य विभागों से आये समस्त अधिकारी, जिला रीप कार्यालय से सहायक प्रबंधक महोदय, NRLM से ब्लाक मिशन मैनेजर तथा ब्लाक स्टाफ, रीप ब्लाक कार्यालय से M&E महोदय तथा आजिविका समन्वयक महोदय तथा नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता बसोली व उज्जवल स्वायत्त सहकारिता ताकुला के सभी स्टाफ उपस्थित रहे,साथ ही नये निदेशक मंडल का चुनाव भी सर्वसहमति से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बहुत बहुत बधाई तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पड़े:उज्ज्वल स्वायत सहकारिता कलस्टर ताकुला की आम सभा का आयोजन।