9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

वार्षिक आमसभाओ का दौर जारी, नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता बसोली की वार्षिक आम सभा का आयोजन।

विगत कई दिनों से ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत वार्षिक आम सभाओं का सिलसिला जारी है, जिसमें उत्पादक समूहों की महिलाओं को परियोजना से जुड़ी जानकारियाँ साझा की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता बसोली की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएँ की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईश्वर दत्त लोक प्रबंधन संस्था उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदीप नगरकोटी मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त सहायक विकास खण्ड अधिकारी महोदय और विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सपथ लेते निर्देशक मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी
सपथ लेते निर्देशक मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी

इस अवसर पर जिला रीप कार्यालय से सहायक प्रबंधक महोदय, NRLM से ब्लाक मिशन मैनेजर और ब्लाक स्टाफ के सदस्य, रीप ब्लाक कार्यालय से M&E महोदय तथा आजिविका समन्वयक महोदय भी उपस्थित रहे।

सभा में विशेष आकर्षण का केंद्र नये निदेशक मंडल का चुनाव रहा, जो सर्वसहमति से सम्पन्न हुआ। सभा के दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया और इसे एक नई दिशा की ओर बढ़ने की ओर एक कदम माना गया।

यह भी पड़े: उज्ज्वल स्वायत सहकारिता कलस्टर ताकुला की आम सभा का आयोजन।

रूबरू होती महिलाएं
रूबरू होती महिलाएं

नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता बसोली और उज्जवल स्वायत्त सहकारिता ताकुला के सभी स्टाफ का इस कार्यक्रम के आयोजन में योगदान सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में इसे और गति मिलने की उम्मीद है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"