रानीखेत: रानीखेत में शनिवार दोपहर में तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक व्यापारी की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से उर्स मेले को बंद कर दिया गया है।
रानीखेत में पेड़ के नीचे दबने से एक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत में कालू सैय्यद बाबा के उर्स समारोह में तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। आंधी के कारण गिरे पेड़ की चपेट में आने से एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक संजू देवल फड़ व्यापारी था जो कि रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
यह भी पड़े:प्रेमी संग मिलकर की पिता और भाई की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा,हरिद्वार से हुई गिरफ्तार।
नौ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
हादसे में नौ लोग घायल हो गए। घायलों में व्यापारियों के साथ ही आस-पास के गांवों से आए मेलार्थी और खरीददार भी शामिल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। जहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पड़े: उत्तराखंड का एक पौराणिक पवित्र तालाब जहां के पत्तियों को तोड़ना भी है वर्जित।