देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार 27 अगस्त को 6 आईएएस के तबादले हुए हैं. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदला गया है. वहीं वेटिंग पर बैठे तीन आईएसएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा देहरादून के तीन पीसीएस अधिकारियों को भी बदला गया है।
यह भी पड़े:देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल आसाम में शहीद
अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है. वहीं, पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है. इसके अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।
इसके अलावा, वेटिंग लिस्ट में रहे तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं जिनमें आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी नियुक्त किया गया। आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया गया। आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल नियुक्त किया गया। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने भी अपने जिले में तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं।
योगेश मेहरा को चकराता उप जिलाधिकारी से डोईवाला उप जिलाधिकारी बनाया गया। अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर कालसी उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई।इस प्रशासनिक फेरबदल के बाद, अन्य आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर हो सकते हैं, और इसके लिए एक नई लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
यह भी पड़े:सांसद अजय भटट ने बाजपुर के हरसान गांव को लिया गोद, कहा-हर समस्या का होगा समाधान।