19.8 C
Uttarakhand
Wednesday, October 9, 2024

सांसद अजय भटट ने बाजपुर के हरसान गांव को लिया गोद, कहा-हर समस्या का होगा समाधान।

उधमसिंह नगर: नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट ने सांसद आदर्श गांव योजना के तहत् ग्रामसभा हरसान को गोद लिया है। ये जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि सांसद अजय भट्ट का स्नेह क्षेत्र के साथ ही गांव हरसान से भी रहा है ऐसे में इस ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा के तहत् गोद लेना इसी को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि अब इस गांव में सड़क, बिजली, पानी हर प्रकार की समस्या का समाधान होगा ये गांव आदर्श गांव बनेगा।

यह भी पड़े:देवभूमि देहरादून की धरती डोली, महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता।

सांसद अजय भट्ट ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास खण्ड बाजपुर की सुदूर ग्राम सभा हरसान को गोद लेने की घोषणा की है। उन्होंने इस सम्बंध में सांसद महोदय के अधिकारिक पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करते हुए बताया कि सांसद ने राज्य के प्रमुख कमल भट्ट ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों में विकास करना है। बताया कि इस योजना के तहत, ग्रामीणों को निर्णय लेने और उन पर काम करने का मौका दिया जाता है, ताकि वे सशक्त बन सकें। भटट ने बताया कि इस योजना की शुरुआत 11 अक्टूबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। योजना का मकसद, महात्मा गांधी की कल्पना के मुताबिक, एक आदर्श भारतीय गांव का यथार्थ रूप देना है।

यह भी पड़े:हैवानियत की हद पार: प्राइवेट पार्ट निकाल कर मासूम बच्ची के पीछे दौड़ा हैवान, दोपहर में अंजाम देने की करी कोशिश।

बताया कि ग्राम सभा हरसान को सांसद द्वारा गोद लेने के बाद यहां स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने, स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने, आपसी सहयोग, स्वावलंबन, और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि चयनित ग्राम को कृषि, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, आजीविका, पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सशक्त बनाने तथा जन सहयोग से एक आदर्श भारतीय गांव का यथार्थ रूप दिये जाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।

यह भी पड़े:चौखुटिया के वेतनधार निवासी युवक की हत्या से लोगो में आक्रोश, हत्यारों को पकड़ने के लिए एसओजी टीम का किया गठन।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles