दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। जेल में सरेंडर करने से पहले केजरीवाल राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। इसके बाद वह पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं। इसके बाद सीएम तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया था कि वह दोपहर बाद करीब तीन बजे तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आये थे। इसके लिए उन्होंने देश की शीर्ष अदालत का आभार जताया है।
यह भी पड़े: द्वाराहाट: अदालत का फैसला, वाहन दुर्घटना मामले में सुनाई यह सजा।
पार्टी दफ्तर पहुंचे केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज इसलिए जेल नहीं जा रहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया है। मैं इसलिए जेल रहा हूं क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत की है। मैंने इन 21 दिनों में एक मिनट भी ज़ाया नहीं किया। मुझे नहीं पता कि अब मैं कब वापस आऊंगा, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है। मेरे खून की एक एक बूंद इस देश के लिए है। मैं देश के लिए फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘4 तारीख को मंगलवार है। भला करेंगे बजरंगबली। तानाशाहों का नाश करेंगे। अपनी किसी व्यक्ति विशेष से कोई दुश्मनी नहीं है। अपनी दुश्मनी तानाशाही से है। सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। आप मुझसे लिखवा कर रख लो। अगर आपका कैंडिडेट हार रहा है, तब भी आपको आखिर तक वहीं टिके रहना है। काउंटिंग एजेंटों को वीवीपेट की पर्चियों का मिलान होने तक वापस नहीं आना है। सतर्क और चौकन्ना रहना है। ये इनका माइंड गेम है आपको डिस्करेज और डिप्रेस करने के लिए। मेरा मानना है कि ये लोग नहीं जीत रहे।’