कोलकाता: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘पूरे देश और पश्चिम बंगाल की एक ही मांग है, न्याय। अगर ममता बनर्जी न्याय नहीं दे पा रही हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। वो ममता बनर्जी जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, गृह मंत्री हैं, स्वास्थ्य मंत्री हैं, पुलिस मंत्री हैं वो खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ रास्ते पर खड़ी हो गईं। हम चाहते हैं कि वे (ममता बनर्जी) न्याय दें नहीं तो इस्तीफा दें।
यह भी पड़े:Delhi AIIMS के न्यूरो सर्जन ने की खुदकुशी, छह महीने पहले ही पूरी की थी पढ़ाई।
भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इंसाफ और इस्तीफे की मांग की है।पार्टी नेता गौरव भाटिया ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गलत कामों से एक महिला की गरिमा को तार-तार कर दिया है, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दो असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। वहीं एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते लोगों की भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ और हिंसा की थी। यह हिंसा उस वक्त हुई, जब महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के मामले में मेडिकल छात्र और डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
यह भी पड़े:दो बच्चो के पिता को हुआ पड़ोसी से प्यार, शादी का रिश्ता भी तुड़वाया, फिर हुआ ये।