रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें 26 लोग सवार थे। सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए हैं। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। हादसे में नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 12 को रेस्क्यू किया गया। कई लोगों की हालत गंभीर है। कुछ लोगों को बचाने के लिए अभियान चल रहा है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंचा। चार घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ले जाया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया।
यह भी पड़े:बिनसर वनाग्नि की चपेट में आया वनकर्मी करन, बेटे की मौत के बाद मां हुई बेसुध, पिता बने पत्थर।