रानीखेत: गरीबी को अगर हावी होने दिया जाए तो ही गरीबी अपना असर दिखाती है। लेकिन उत्तराखंड की कई बेटियां हैं जिन्होंने गरीब होने के बावजूद जीत का ध्वज लहराया है। परिवार की आर्थिक स्थिति से लड़कर, कड़ी मेहनत और ज्ञान से उपलब्धि हासिल करने वाली जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत की बबीता परिहार बनेगी एक दिन के लिए SDM…..जी हा आपने सही सुना। बबीता का चयन 1 दिन के लिए SDM बनने के लिए हुआ है। इसके लिए बबीता ने सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर अपने ज्ञान और अपनी क्षमता को साबित किया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की घोषणा, 25 जनवरी को मतगणना।
आपको बता दें अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सूरी गांव की निवासी बबीता परिहार ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज चमुधार मे आयोजित हुई सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके चलते अब बबीता आगामी 24 दिसंबर को एक दिन के लिए रानीखेत की एसडीएम बनते हुए नजर आने वाली है। जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल बबीता बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है जो सोशल मीडिया के बदलते इस दौर में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से दूरी बनाए हुए है। बबीता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चले बबीता भगवत परिहार की सुपुत्री है जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनो का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: PMGSY के अंतर्गत विधानसभा सल्ट में विभिन्न विकास कार्यों को मिली स्वीकृति