देहरादून: 25 दिसंबर को भीमताल के पास आमडाली में रोडवेज बस के गहरी खाई में गिरने के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने घटना के कारणों की जांच की। जिसमें एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया, छानबीन से पाया गया कि कार को बचाने के प्रयास में ही बस अनियंत्रित होकर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। वहीं आरटीओ गुरुदेव सिंह ने बताया कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत के दौरान किसी ने बस की रफ्तार तेज न होने की बात कही है साथ ही चालक नशे में नहीं पाया गया यह बात सामने आई और घायलों द्वारा बताया गया कि चालक की ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई थी जिसका अभी तक कोई भी बात सामने नहीं आई है। जांच में बस के सभी दस्तावेज पूरे और सही पाए गए। आरटीओ ने कहा, परिवहन विभाग की जांच में भी बस तकनीकी रूप से फिट पाई गई।
यह भी पढ़ें:26/11 के मुंबई हमले के साजिशकर्ता अब्दुल रहमान की मौत, पड़ा दिल का दौरा।
क्या है पूरी कहानी
उत्तराखड़ के अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस बस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। भीमताल में हुए दर्दनाक बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. दुर्घटना के बाद एनडीआरएफ (नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।