नई दिल्ली: सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का निधन हो गया है। एक बड़ी खबर सामने आई है सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन का निधन हो गया है उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। ओसामू सुजूकी ने 40 साल से ज्यादा सुजूकी मोटर कॉर्प का नेतृत्व किया और साल 2021 में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उस समय वो 91 साल के थे।
25 दिसंबर को हुआ था ओसामू सुजूकी का निधन
सुजूकी मोटर कॉर्प के चेयरमैन के निधन की सूचना कंपनी ने शुक्रवार 27 दिसंबर को दी है, हालांकि उनका निधन 25 दिसंबर को हो गया था. कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ये जानकारी मिली है. ओसामू सुजूकी की लीडरशिप में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में एक्सपेंशन किया. कंपनी खास तौर पर अपनी मिनी कार्स और मोटरसाइकिलों के लिए फेमस है.
ओसामू सुजूकी की जीवन यात्रा
सुजुकी की जीवन यात्रा एक साधारण परिवार से शुरू हुई और ओसामू सुजूकी का जन्म 30 जनवरी 1930 में जापान के गेरो-गिफू परफेक्चर में हुआ था. टोक्यो में छाओ यूनिवर्सिटी में कानून की डिग्री हासिल करने के दौरान, उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक और नाइट गार्ड के रूप में काम किया. साल 1953 में ग्रेजुएट होने के बाद, उन्होंने शुरुआत में एक बैंक में काम किया, लेकिन फिर उनकी शादी हो गई और वे सुजुकी परिवार के व्यवसाय में आ गए. इस महत्वपूर्ण मोड़ ने उनके करियर की शुरुआत की जो छह दशकों तक चला।
यह भी पढ़ें: डॉ. मनमोहन सिंह: भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र के महान नेता की प्रेरक यात्रा