अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। जहां एक ओर मेयर की सीट के दावेदार और सभी वार्डों पर पार्षद के दावेदार तैयारी में जुट चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक अमला और नगर निगम भी नामांकन प्रक्रिया सहित अन्य कार्यों में लग गया है। शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई और 30 दिसंबर तक दावेदारों को इसे जमा करने का मौका मिलेगा। वही इसी बीच जनपद अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भी नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गईं है। मिली खबर के मुताबिक अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में नगर निकाय में नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। जिसमें आज शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर निगम के लिए मेयर पद के लिए चार और पार्षद पद के लिए 137 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
अल्मोड़ा जिले के सभी पांच निकायों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। नामांकन प्रक्रिया 30 दिसंबर तक संपन्न कराई जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी, जबकि 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना संपन्न कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:26/11 के मुंबई हमले के साजिशकर्ता अब्दुल रहमान की मौत, पड़ा दिल का दौरा।
नामांकन प्रपत्रों की बिक्री संबंधी सूचना
1. अल्मोड़ा (मेयर) – 04 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे,
पार्षद – 137 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे
2. चिलियानौला (अध्यक्ष)- 7 व्यक्ति ने फॉर्म खरीदे।
सभासद – 11 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे।
3. भिकियासैंण – अध्यक्ष 06 व्यक्ति ने फॉर्म खरीदे,
सभासद – 06 व्यक्ति ने फॉर्म खरीदे।
4. द्वाराहाट – अध्यक्ष – 3 व्यक्ति ने फॉर्म खरीदे,
सभासद – 12 व्यक्ति ने फॉर्म खरीदे।
5. चौखुटिया – अध्यक्ष- 03 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे,
सभासद – 14 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे।
यह भी पढ़ें:भीमताल सड़क दुर्घटना: पुलिस की जांच में हुआ यह बड़ा खुलासा, हादसे की वजह आई सामने।