नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. सिंह ने दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में आखिरी सांस ली. 92 साल के सिंह को तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार शाम ही एम्स में भर्ती कराया गया था. भारत के 14वें प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को देश में आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है।
यह भी पड़े: जानिए रोजाना कितने कदम चलने से जलती है चर्बी।
मनमोहन सिंह ने 22 मई, 2004 को देश की कमान संभाली थी. उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री लगातार दो कार्यकाल पूरे किए. मनमोहन ने कुल 3,656 दिन सरकार चलाई. उनकी गिनती कांग्रेस के उन नेताओं में होती है जिनका विपक्षी भी सम्मान करते थे. शांत स्वभाव के मनमोहन बेहद नपा-तुला बोलते थे. इस बात के लिए राजनीतिक विरोधियों ने उनका कई बार मजाक बनाया।
यह भी पढ़ें: वीर बाल दिवस पर 17 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिन