द्वाराहाट: दबे पांव मंदिर में घुसा, इधर-उधर नजर दौड़ाई, भगवान को प्रणाम किया और मौका देखकर कस की थाली चोरी कर के हो गया रफूचक्कर! द्वाराहाट से लगभग 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित नागनाथ विष्णु मंदिर नागार्जुन में ऐसा ही हुआ जब चोर ने भगवान के दरबार को भी नही बक्सा. आपको बता दे कि नागनाथ विष्णु मंदिर नागार्जुन जो की द्वाराहाट से सुरईखेत रोड पर 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह प्राचीन मंदिर प्राचीन काल से ही पूरे क्षेत्र वासियों के लिए अपार श्रद्धा का केंद्र है, इस मंदिर का निर्माण सभी ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों एवं अन्य लोगों के सहयोग से सन 2022 में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। बीते दिन शनिवार को इस मंदिर में चोर ने कस की थाली ही चुरा डाली। जिसके बाद सभी ग्राम वासियों के द्वारा विरोध किया गया और इस घटना पर अपना रोष व्याप्त किया है, उन्होंने कहा हम जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी की सरकार से यह उम्मीद करते हैं की वह हमारे मंदिर के साथ साथ उत्तराखंड के सभी मंदिरों की सुरक्षा के लिए काम करेगी और मंदिरों की सुरक्षा एवं विकास के लिए श्री नागनाथ विष्णु मंदिर को सरकार के द्वारा प्रावधानों के तरह आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
मौजूदा लोग।
- ग्राम प्रधान पुष्पा कांडपाल
- सरपंच राजेंद्र उप्रेती
- राहुल उप्रेती
- तारादत्त उप्रेती
- प्रकाश चंद्र
- हरिदत्त उप्रेती