मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने पिता और भाई की हत्या कर भागी 15 वर्षीय लड़की को हरिद्वार में गिरफ्तार कर लिया गया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि लड़की को मंगलवार शाम तब गिरफ्तार किया गया जब वह शहर में संदिग्ध रूप से घूम रही थी। डोभाल के मुताबिक पुलिस पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया कि वह अपने बॉयफ्रेंड मुकुल सिंह (19) के साथ हरिद्वार आई थी। लड़की ने यह भी बताया कि मुकुल की मदद से ही उसने अपराध को अंजाम दिया।
यह भी पड़े:ट्रांसफार्मर फुंकने से मासी-नैंथना पंपिंग योजना ठप, ग्रामीण परेशान।
क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली इस लड़की ने अपने पिता को मौत के घाट इसलिए उतार दिया क्योंकि उन्होंने पड़ोस में रहने वाले मुकुल के साथ उसके रिश्ते पर ऐतराज किया था। पुलिस के मुताबिक लड़की के भाई ने उसे पिता की हत्या करते देख लिया था जिसके बाद उसने उसे भी जान से मार दिया। बाद में, लड़की ने मुकुल के साथ मिलकर अपने पिता और भाई के शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें फ्रीजर में भर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। लड़की ने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या की योजना उसके बॉयफ्रेंड ने बनाई थी। डोभाल ने कहा कि लड़की को मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुकुल की तलाश की जा रही है जो अभी भी फरार है। लड़की के पिता और भाई की हत्या 15 मार्च को की गई थी तभी से लड़की और मुकुल फरार थे।