मासी: देवभूमि उत्तराखंड में भी गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहा एक तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं तो वही दूसरी तरफ पानी का संकट पैदा हो रहा है। जनपद अल्मोड़ा के चौखुटिया रामगंगा नदी में बनी मासी-नैंथना पंपिंग योजना बंद होने से 90 से अधिक गांवों में तीन दिन से जलापूर्ति ठप हो गई है। जिसके चलते इन गांवों के लोग पानी के लिए तरस गए हैं। ग्रामीण रामगंगा सहित अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
यह भी पड़े:दिल्ली की गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 52.3 डिग्री पर तापमान।
आपको बता दे कि मासी बाजार के साथ ही कबडोली, पाली, बाजन, दौला, बटु, गौदी, नोबाड़ा, कबडोला, कमीडुवा, कनरा, चौना, डगरखौला सहित 90 से अधिक गांवों की प्यास बुझाने के लिए रामगंगा नदी से मासी-नैंथना पंपिंग योजना का निर्माण किया गया है। तीन दिन पूर्व योजना का ट्रांसफार्मर फुंकने से इससे जलापूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण तीन दिन से प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगा रहे हैं तब जाकर उनकी प्यास बुझ रही है। खासकर महिलाओं को पूरा दिन परिवार के लोगों और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने में बीत रहा है। जल संस्थान की तरफ से आवश्यक कदम न उठाने से लोगों में खासा आक्रोश है। बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द जलापूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पड़े: बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की बस पलटी, चार घायल।