Home रोजगार उत्तराखंड में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की...

उत्तराखंड में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें पूरी खबर।

0

देहरादून: उत्तराखंड में लेक्चरर बनने का काफी अच्छा मौका है. इसकी तैयारी कर रहे युवा 18 अक्टूबर से लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 613 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसके लिए उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता वर्ग समूह ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट http://pcs.uk.gov.inपर जाकर करना है. आवेदन 18 अक्टूबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन 19 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगी समूह ग में 4405 की भर्तियां।

वैकेंसी डिटेल्स

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा के तहत प्रवक्ता के ग्रुप सी के पदों पर उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नाम प्रवक्ता (Lecturer)

आयोग उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)

  • पदों की संख्या 613
  • ऑफिशियल वेबसाइट http://psc.uk.gov.in
  • आवेदन शुरू होने की तिथि 18 अक्टूबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने करने की आखिरी तिथि 7 नवंबर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संसोधन किए जाने की प्रारम्भिक तिथि 19 नवंबर 2024
  • आवेदन पत्र में संसोधन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024

योग्यता

उत्तराखंड लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। हालांकि अभी लेक्चरर वैकेंसी के लिए संक्षिप्त अधिसूचना ही जारी की गई है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार आदि के चरणों के जरिए किया जाएगा। आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 172.30 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 82.30 रुपये निर्धारित किया गया है। पीडब्ल्यूडी को 22.30 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।

ऐसे करें अप्लाई

उत्तराखंड की इस वैकेंसी में फॉर्म भरने कि लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। आखिर में फॉर्म का फाइनल प्रिंटा आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए भर्ती आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in विजिट करें।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में ‘समूह ग’ की 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, जानिए कैसे करें आवेदन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version